ख़बर रफ़्तार,किच्छा:उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा की खन्ना राइस मिल में घुसकर बदमाशों ने तांडव मचाया। बदमाशों ने चौकीदार साधा सिंह(70) पर हमला कर अधमरा कर दिया। इसके बाद वहां से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मिल मालिक ने बुधवार सुबह चौकीदार को अधमरी हालत में देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिल मालिक संजीव खन्ना ने बताया कि मिल से 65 हजार रुपये के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है। मिल में तोड़ फोड़ भी की गई है। सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल धीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
घायल चौकीदार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीओ का कहना है कि मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चौकीदार के होश में आने के बाद उससे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
+ There are no comments
Add yours