ख़बर रफ़्तार ,खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नेपाल में सरकार गठन के साथ ही भारत सीमा से लगे नेपाल में बन रहे ड्राइपोर्ट का काम तेजी से होगा। सितारगंज-टनकपुर तक बनने वाला फोरलेन जगबुड़ा, देवीपुर बनबसा से नेपाल सीमा तक शीघ्र जुड़ेगा। प्रदेश में लागू धर्मांतरण अधिनियम एवं समान नागरिक संहिता का अनुकरण अन्य राज्य भी करने लगे हैं।
सीएम धामी रविवार शाम लगभग पांच बजे हेलिकाप्टर से सत्संग परिसर स्थित हैलीपैड पर उतरे और यहां से कार में खटीमा फाइबर्स के विश्राम गृह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बाद में पार्टी कार्यकर्ता से मिले और क्षेत्र की जानकारियां लीं। उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पन्ना समितियों को मजबूत करने के लिए कहा।
पत्रकार वार्ता में सीएम ने खटीमा बाईपास, दीनदयाल उपाध्याय पार्क, रोडवेज बस स्टेशन, लालकोठी के पास शारदा घाट पर स्नान घाट, भारामल के सौंदर्यीकरण, निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टेशन पर चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि खटीमा-पीलीभीत फोरलेन को टनकपुर से जोड़ा जाएगा। फोरलेन को चारूबेटा-टेड़ाघाट से पहेनियां तक जोड़ा जा सकता है। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
वहां डीएम युगल किशोर पंत, हिमांशु जोशी, सीओ वीर सिंह, एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट, कोतवाल नरेश चौहान, बीडीओ असित आनंद, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, रमेश जोशी रामू, विनोद भारती, अमित नारंग, सतीश गोयल, पवन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सतीश भट्ट, गौरव सोनकर, तरुण ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, भवानी भंडारी, दीपक तिवारी, जीवन धामी, डॉ. नीता सक्सेना, नीलू गुप्ता आदि थे।
+ There are no comments
Add yours