ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में अब दरिंदों के निशाने पर मासूम बालिकाएं है। इसके चलते जनपद में मासूम बालिकाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले कम नहीं हो रहे हैं। जहां बीते दिनों सितारगंज में 4 वर्षीय मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। वहीं उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी 5 वर्षीय मासूम को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के द्वारा 5 वर्षीय मासूम को अपने साथ कमरे में ले जाकर चॉकलेट दिलाने की बात कही। इस दौरान ही युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल ढींगरा पुत्र ओमप्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी रुद्रपुर बताया है।
बता दें कि उधमसिंहनगर में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसके चलते जिले में विशेष तौर पर नाबालिग बच्चियां दरिंदो की हवस का शिकार बन रही है। इसमें पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
+ There are no comments
Add yours