
खबर रफ़्तार, बरेली/देवरनिया : जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर स्थित सायंकालीन शाखा में चार दिन पहले 1.31 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला पकड़े जाने के बाद कनमन शाखा में भी 48.81 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया है। फरीदपुर शाखा के एक निलंबित प्रबंधक सहित दो आरोपियों ने देवरनियां थाना क्षेत्र की कनमन शाखा के प्रबंधक, दो कैशियर व नवाबगंज शाखा के एक कैशियर के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया। कनमन शाखा के प्रबंधक, दो कैशियर व नवाबगंज शाखा के एक कैशियर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि निलंबित किए चारों बैंक कर्मचारियों के साथ ही फरीदपुर शाखा के दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में हुए घोटाले का खुलासा होने के बाद जिला सहकारी बैंक कार्यालय की दो टीमें जनपद में स्थित 26 शाखाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन के खातों में आई धनराशि, उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अन्य कागजातों की जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारियों को फरीदपुर शाखा की जांच में आधार कार्ड की मैपिंग के लिंक मिले। इन्हीं लिंक के जरिए कनमन शाखा के कई खातों में सम्मान निधि की धनराशि भेजे जाने की जानकारी मिली। इसके बाद जांच अधिकारियों ने कनमन शाखा में जांच की तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन और अन्य योजनाओं के बंद पड़े करीब 265 खातों में संदिग्ध रूप से लेन-देन सामने आया। गहनता से जांच में 48. 81 लाख का घोटाला सामने आया। जिला सहकारी बैंक के अनुभाग अधिकारी (विकास) सूरज कुमार सिंह की ओर से देवरनियां थाने में तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
फरीदपुर शाखा में हुए घोटाले की जांच में आधार मैपिंग के लिंक के जरिए कनमन शाखा के खातों में भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली। जांच टीम ने 48.81 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा है। इस घोटाले के चारों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि छह आरोपियों के विरुद्ध देवरनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इनके खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट
जिला सहकारी बैंक घोटाले में देवरनियां थाने में कनमन शाखा के प्रबंधक हितेंद्र राठौर निवासी पीलीभीत बाईपास रोड, थाना इज्जतनगर, कैशियर मुरारी लाल निवासी हिमकरपुर चमरौआ, थाना सेंथल, कैशियर देव सिंह निवासी गंगानगर बग्गा कालोनी, बदायूं रोड थाना सुभाषनगर, नवाबगंज शाखा के कैशियर प्रहलाद कुमार निवासी बानखाना चौराहा, थाना प्रेमनगर और फरीदपुर शाखा के निलंबित कैशियर चंद्र प्रकाश निवासी तुलसीनगर निकट रुहेलखंड यूनिवर्सिटी और दीपक पांडेय निवासी सेक्टर डी 1, 107 एलडी लखनऊ उत्तरी कानपुर रोड के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
+ There are no comments
Add yours