ख़बर रफ़्तार,नई दिल्ली: टाटा अधिकृत एयर इंडिया (AI) ने एयरलाइंस में काम करने वाले क्रू मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि ‘चलता है वाला कल्चर’ अब नहीं रहेगा। 40 पेजों के सर्कुलर में एयर इंडिया ने अपने क्रू के लुक को लेकर गाइडलाइंस जारी किया है।
एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स के सजने-संवरने को लेकर पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें पुरुष स्टाफ व महिला स्टाफ के लिए अलग-अलग निर्देश हैं, जिसमें बताया गया है कि उन्हें किस तरह के कपड़े और एसेसरीज पहनने होंगे, बालों को कैसे रखना होगा।
- महिला क्रू मेंबर्स के लिए गाइडलाइंस
- पहननी होगी केवल एक प्लेन चूड़ी, नहीं होनी चाहिए कोई डिजाइन
- कान में साधारण सोने या हीरे के गोल टॉप्स, झुमके या बाली नहीं
- बिंदी के लिए भी आकार निर्धारित किया गया है- 0.5 सेटीमीटर
-
फैशन नहीं नैचुरल कलर में रंगे होने चाहिए बाल, ग्रे हेयर्स की इजाजत नहीं
- इसके अलावा ग्रे हेयर्स की इजाजत नहीं है। हर दिन बालों को नैचुरल हेयर कलर में डाई कर सकते हैं। यह पुरुष व महिला स्टाफ दोनों के लिए जरूरी है।
पुरुषों के लिए
- काले रंग का जैकेट पहनना अनिवार्य है
- पर्सनल tie pins की इजाजत नहीं दी गई है
- क्रू केवल टाई पहन सकते हैं
- यूनिफार्म के साथ बिना लोगो के काले रंग के मोजे पहन सकते हैं
- करीने से कटे छोटे बाल होने चाहिए
इसके अलावा क्रू मेंबर्स को प्रतिदिन शेव करना होगा साथ ही हेयर जेल भी अनिवार्य तौर पर लगाना होगा।
+ There are no comments
Add yours