
ख़बर रफ़्तार, बरेली: विभिन्न क्षेत्रों में दस करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने वाले बरेली के 99 निवेशक लखनऊ में 19 फरवरी को प्रस्तावित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (भूमि पूजन समारोह) में शामिल होंगे। जिला उद्योग विभाग की टीम इन उद्यमियों को आमंत्रण भेज रही है। यही नहीं शहर में भी उसी दिन समारोह होगा और उसमें दस करोड़ से कम धनराशि का निवेश करने वाले निवेशक जुटेंगे।
सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव के मुताबिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के लिए 274 प्रोजेक्ट तैयार हैं। इनमें से कई प्रोजेक्ट में तो उत्पाद भी बनने लगे हैं। उन्होंने बताया कि शासन ने दस करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले ऐसे निवेशक जिनके प्रोजेक्ट तैयार हैं या धरातल पर उतर चुके हैं, उन्हें जीबीसी 4.0 में लखनऊ बुलाया है। दस करोड़ से कम निवेश वाले निवेशक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर वर्चुअल तौर पर जीबीसी 4.0 का हिस्सा बनेंगे। बरेली जीआईसी ऑडिटोरियम में 19 फरवरी सुबह दस बजे से जीबीसी 4.0 कार्यक्रम होगा। मंडलायुक्त की ओर से उद्यमियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है।
लिंक के जरिये भी करना है आवेदन
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जो निवेशक लखनऊ जा रहे हैं, उनकी शासन से मिले लिंक पर जानकारी दर्ज कराई जा रही है। ताकि उनका ऑनलाइन पास जारी हो सके। इसके लिए बरेली के निवेश मित्र को भी लखनऊ भेजा गया है। वह बरेली से जाने वाले निवेशकों की समस्याओं का समाधान कर जरूरी सेवाएं मुहैया कराएंगे।
23 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
बरेली में अब तक 631 निवेशकों ने 44,798 करोड़ रुपये निवेश के लिए करार किया है। इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने का दावा है। जीबीसी 4.0 के जरिए 274 निवेशकों के करीब 31 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे। इससे करीब 23 हजार लोगों को रोजगार मिलने का दावा है। सहायक आयुक्त के मुताबिक निवेश के लिए नए उद्यमियों के मिल रहे प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है।
बरेली के दस बड़े निवेशक
निवेशक – निवेश (करोड़ रुपये में)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. – 3450
इफको – 638
रिंकू डेयरीज प्रॉपर्टीज – 490
बरेली डेयरीज लिमिटेड – 300
डेयरी क्राफ्ट इंडिया – 212
धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स – 200
एसएनजे बायो प्रोडक्शन – 104.8
बीएल एग्रो – 85
कार्बन सर्किल – 50
ध्रुव बायोफ्यूल्स – 30
नोट – डीआईसी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार।
+ There are no comments
Add yours