रुड़की: हरिद्वार जिले में 26 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन जट्ट गांव में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ मिला था.

बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या की गई है और युवक का शव श्मशान घाट के पास खेत में पड़ा हुआ था, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीं और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मृतक को मिल रही थी जान से मारने की धमकी: जानकारी के मुताबिक गुरुवार 20 फरवरी की सुबह झबीरन जट्ट गांव के पास कुछ युवक भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे थे कि तभी श्मशान घाट वाले मार्ग पटरी एक खेत में उनको युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उनके होश उड़ गए. वहीं खेत में शव होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

हत्या का आरोपी था मृतक, कुछ दिन पहले जेल से लौटा था: मृतक की पहचान अंकित कुमार (26 वर्ष) पुत्र सैंसरपाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अंकित कुमार कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था और उसको हत्या की धमकियां मिल रही थी, जिसके बाद गुरुवार को अंकित का शव खून से लथपथ गांव के पास से ही खेत से बरामद हुआ.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, मृतक की पहचान अंकित कुमार पुत्र सैंसरपाल उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि मृतक हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था, उनका कहना है कि सभी पहलुओं पर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours