ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़: बीते दिनों चंडीगढ़ मेयर चुनाव काफी चर्चित मुद्दा बना रहा। इस चुनाव की राह सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई। शीर्ष अदालत ने पाया कि तत्कालीन पीठासीन अधिकारी अनील मसीह ने 30 जनवरी को हुए चुनाव में धांधली की। जिसके बाद अदालत ने कांग्रेस-आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार टीटा का चंडीगढ़ चुनाव का मेयर घोषित किया। अब वहीं केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट जारी हुआ है।
20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का दावा
पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा कि मैं चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के मेयर कुलदीप कुमार को मेयर बनते ही जनता के पक्ष में इतना बड़ा निर्णय लेने के लिए बधाई देता हूं। एक ईमानदार सरकार बनते ही कैसे जनकल्याण के काम होने लगे। बता दें कि कुलदीप कुमार टीटा द्वारा तथाकथित रूप से जनता को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का दावा किया गया है।

+ There are no comments
Add yours