2 साल धामी सरकार: दो साल में बनाये कड़े कानून, रोजगार के खोले द्वार, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून: धामी 2.0 सरकार के कार्यकाल को दो साल का वक्त पूरा हो गया है. सरकार के दो साल पूरे होने पर सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जिसमें सीएम धामी ने कहा इन्वेस्टर्स समिट से उत्तराखंड चौमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी वे कहा उनकी सरकार ने नकल विरोधी कानून , धर्मांतरण कानून और यूसीसी को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिये हैं.

राज्य का जनता ने तोड़ा मिथक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा राज्य की निर्वाचित सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरा हो गया है. राज्य गठन के बाद ये पहला अवसर है जब राज्य में मिथक टूटा और किसी भी राजनीतिक दल को लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर दिया. राज्य गठन के बाद पहली बार इन दो साल के कार्यकाल के दौरान तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं. साथ ही इन दो साल के कार्यकाल के दौरान बड़ी चुनौतियां भी आई.

कड़े कानून लेकर आई सरकार: सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार ने यूसीसी को विधानसभा में पारित किया गया. इसके बाद राजभवन भेजा गया. जहां से सहमति मिलने के बाद राष्ट्रपति भवन भेजा गया. जहा से सहमति मिलने के बाद कमेटी गठित की गई है जो अपना काम कर रही है ऐसे में कमेटी का काम पूरा होने के बाद प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. जैसे ही एक्ट लागू होगा उसके बाद सभी के संदेह दूर हो जाएंगे. इस कानून में हर वर्ग के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, दंगा विरोधी कानून को लागू किया गया है. इसके अलावा राज्य की महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने का प्रावधान किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours