17 साल की इंडोनेशियाई गेंदबाज ने टी20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 गेंद फेंकी; बिना रन दिए झटके 7 विकेट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : इंडोनेशियाई गेंदबाज रोहमालिया रोहमालिया ने टी20I के क्रिकेट में असाधारण गेंदबाजी करते हुए नया इतिहास रच दिया है। 17 साल की रोहमालिया ने 3.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क के नाम था, जिन्होंने 2021 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक मैच के दौरान फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7 की घातक गेंदबाजी की थी।

उदयन क्रिकेट ग्राउंड में पांच मैच की सीरीज के आखिरी टी20I में मंगोलिया के खिलाफ रोहमालिया रोहमालिया (Rohmalia Rohmalia) ने घातक गेंदबाजी की। रोहमालिया ने 3.2-3-0-7 का असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा। रोहमालिया रोहमालिया चौथी ऐसी गेंदबाज बनीं, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 विकेट लेने का कमाल किया है। रोहमालिया ने 2019 में मालदीव के खिलाफ नेपाल की अंजलि चंद के 2.1-2-0-6 के स्पैल को पीछे छोड़ते हुए टी20I डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (पुरुष और महिला)
  • रोहमालिया रोहमालिया (इंडोनेशिया महिला): मंगोलिया के खिलाफ 3.2-3-0-7, 2024
  • फ्रेडरिक ओवरडिज्क (नीदरलैंड महिला): फ्रांस के खिलाफ 4-2-3-7, 2021
  • एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना महिला): पेरू के खिलाफ 3.4-0-3-7, 2022
  • सयाजरुल एजात इद्रस (मलेशिया पुरुष): चीन के खिलाफ 4-1-8-7, 2023

इंडोनेशिया ने जीता मैच

बात करें मैच की तो इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए नी पुतु अयु नंदा सकारिनी ने 44 गेंद पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए। मेंदबयार एनखज़ुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

मंगोलिया को 24 रन पर समेटा

यहां से रोहमालिया ने मोर्चा संभाला और मंगोलियाई बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया। उनके स्पेल के दम पर इंडोनेशिया ने अपने मंगोलिया को 16.2 ओवर में 24 रन पर समेट दिया और 127 रन से मैच जीत लिया। रोहमालिया के शानदार प्रदर्शन से इंडोनेशिया ने 5 मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त भी ले ली है। रोहमालिया ने 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1.42 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।

यह भी पढे़ं- मल्लिका शेरावत ने ठुकराया ईशान खट्टर की मां का रोल, ऐन मौके पर छोड़ी ये वेब सीरीज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours