
ख़बर रफ़्तार, गोंडा: बिजली की शार्ट-सर्किट से लगी आग में लगभग 15 फूस के घर व उसके भीतर रखा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। सूचना के दो घंटे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था।
ये भी पढ़ें –युवक ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध और हो गई गर्भवती, डिलीवर होने पर फरार हुआ आरोपी 5 माह बाद गिरफ्तार
इसके अलावा नानमून, विजय कुमार, लहरी यादव, अवधराम, चिंताराम, ननके, रक्षाराम, गोपीनाथ, पप्पूलाल और जिलेदार यादव के घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने बताया कि गेहूं की फसल कटने के बाद अनाज और भूसा घर आया ही था कि इस भीषण आग में सबकुछ जलकर राख हो गया।
साइकिल, पंपिंग सेट, ठेला व उपयोगी चीजें सहित हजारों रुपये नकदी भी जलकर राख हो गई। सब कुछ बर्बाद हो गया। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दो घंटे बाद दमकल पहुंचा। लेखपाल मनोज मिश्रा ने बताया कि तीन लाख रुपये की क्षति का आकलन किया गया है। जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जा रही है।
नगवा गांव के बाग में लगी आग
वजीरगंज थाना क्षेत्र के नगवा स्थित बाग में शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि स्वामीनाथ सिंह ने बताया कि गांव का बाग लगभग दो एकड़ क्षेत्रफल में है। तेज हवा के चलते आग ने पूरे बाग को अपनी आगोश में ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन वह नहीं पहुंचा। ग्रामवासियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया जिससे बड़ी क्षति होने से गांव को बचाया जा सका।
+ There are no comments
Add yours