ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता : गोशन स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्रबंधक डॉ० सुरेश चंद्र जोशी ने बताया की विद्यालय से कक्षा – 6वीं प्रवेश परीक्षा में आराध्या अग्रवाल, पूर्णा पांडेय, नभ्य जोशी, गुरप्रीत सिंह, हर्ष राणा व गुरविंदर सिंह, एवं कक्षा – 9वीं प्रवेश परीक्षा में गौरव राणा, कसक, स्नेहदीप कौर, अंशु राठौर, कनकप्रीत कौर, संचिता राणा, कशिश कौर व विराट सिंह ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक डॉ• सुरेश चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद्र कांडपाल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया और इसे विद्यालय व क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया हैl
विद्यालय की इस उपलब्धि पर समस्त उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूर्व विधायक डॉ• प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना एवं विद्यालय परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

+ There are no comments
Add yours