ख़बर रफ़्तार, किच्छा: सेंट पीटर विद्यालय में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। समर कैंप के अंतिम दिन विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें भरतनाट्यम, एरोबिक डांस व वेस्टर्न डांस किया गया। कार्यक्रम के दौरान आत्मरक्षा के स्टंट देखकर सभी लोग दंग रह गए। विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फादर सौरभ ने बताया कि समर कैंप में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल व अन्य गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया तथा कैसे वे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी पसंद के खेल में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अंत में बच्चों ने पूल पार्टी का आनंद लिया। इस अवसर पर फादर सौरभ, उपप्रधानाचार्या सिस्टर लूसिया, सिस्टर बसंती, सिस्टर सिल्वी, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षिका शोभा बिष्ट, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अखिल कुमार चंदोला थे।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours