
खबर रफ़्तार,उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इन आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 90.77 फीसदी और 12वीं का 83.23 फीसदी रहा। 10वीं में 88 फीसदी लड़के और 93 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं 12वीं में 80 फीसदी लड़के और 86.20 फीसदी लड़कियां पास हुईं। उत्तराखंड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थीं। हाईस्कूल में 113690 व इंटर में 109713 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
पिछले साल यानी 2024 में 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 89 फीसदी रहा था। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया था। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले थे। 12वीं परीक्षा में 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। पीयूष खोलिया, विवेकानन्द रानीधारा, अल्मोडा के छात्र एवं कंचन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रूप से 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। दोनों को 488/500 अंक प्राप्त हुए थे।
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पी पी एस वी एम आई सी नानकमत्ता यू एस एन के तनुज जोशी ने 96.60 फीसदी (483/500 अंक) हासिल कर चौथी रैंक हासिल की है।
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट चौथी रैंक पर कौन रहा
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में रैंक 4 पर आने वाले 8 स्टूडेंट्स, इन सभी के 98.40 फीसदी अंक (492/500) आए हैं।
रैंक 4 पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट
नाम और स्कूल
पीयूष रावत – गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशी
अरमान सिंह चंद – श्री राजेंद्र मेमोरियल अकादमी बारकोट, उत्तरकाशी
तमन्ना – एस.वी.एम.आई.सी.एस. चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी
अजय बहुगुणा- न्यू सुमन व्याकरण आई सी बरकोट उत्तरकाशी
सृष्टि भट्ट- सी.ए.आई.सी.अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग
श्रद्धा जोशी- विवेकानन्द वी एम आई सी मण्डलसेरा बागेश्वर
पंकज सिंह बिष्ठ- राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज दौलतपुर हलद्वानी, नैनीताल
अंजलि अटवाल- पी पी एस वी एम आई सी नानकमत्ता यू एस एन
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड मेरिट होल्डर्स को क्या मिलेगा
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड में कुल 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वालों को लैपटॉप और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: कौन है उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की टॉपर अनुष्का
ubse.uk.gov.in , UK Board Result 2025 Live: देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी की 12वीं की छात्रा अनुष्का राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के आज घोषित हुए नजीतों में राज्य में टॉप किया है। अनुष्का देहरादून के बंजारावाला में रहती हैं। उनके पिता रामेंद्र राणा राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में ही भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। उन्होंने अनुष्का को देहरादून के किसी बड़े स्कूल में दाखिला दिलवाने के बजाए घर से करीब 20 किमी. दूर अपने साथ सरकारी स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी में पढ़ाया। जहां अनुष्का इस बार बोर्ड परीक्षा में राज्य की टॉपर बनी हैं। अनुष्का की मां कुमुद राणा गृहणी हैं। जबकि भाई अनुराग राणा आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग कर रहा है।
UK Board 10th, 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट पिछले चार सालों का
UK Board 10th, 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट – पिछले चार सालों के परिणाम का विवरण
2022: 77.47 फीसदी
2023: 85.17 फीसदी
2024: 89.14 फीसदी
2025: 90.77 फीसदी
UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली अनुष्का राणा ने 500 में से कुल 493 मार्क्स हासिल किए हैं। उनके कुल प्रतिशत 98.60 हैं।
सेकेंड टॉपर
यूके बोर्ड के सेकेंड टॉपर कोमल कुमारी के 500 में से 489 मार्क्स अंक आए हैं। उनके पासिंग परसेंटेंज कुल 97.80 फीसदी हैं।
थर्ड टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में तीसरे स्थान में आयुष सिंह रावत ने टॉप किया है। उन्होने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं।
UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
UK Board Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट (UK Board 10th Toppers)
रैंक छात्र-छात्रा, स्कूल और जगह का नाम मार्क्स
1 कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर 496/500 (99.20%)
1 जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल 496/500 (99.20%)
2 कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल 495/500 (99.00%)
3 प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 494/500 (98.80%)
3 दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी 494/500 (98.80%)
3 दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर 494/500 (98.80%)
UK Board 10th 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट में दो छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान
UK Board 10th 12th Result 2025 Live: यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट में दो छात्रों ने हासिल किया पहला स्थान
पहला स्थान (संयुक्त रूप से दो छात्र): दोनों के मार्क्स 496/500 (99.20%) हैं।
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर
जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: 2021 को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में 4 सालों में सबसे बढ़िया रिजल्ट
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: 2021 को छोड़ दिया जाए तो उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में 4 सालों में सबसे बढ़िया रिजल्ट
हाईस्कूल (कक्षा 10)
2020: 76.91%
2022: 77.47%
2023: 85.17%
2024: 89.14%
2025: 90.77%
इंटरमीडिएट (कक्षा 12)
2020: 80.26%
2022: 82.63%
2023: 80.98%
2024: 82.63%
2025: 83.23
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए
सम्मान सहित (Distinction): 12,439 छात्र (11.32 फीसदी)
प्रथम श्रेणी: 30,681 छात्र (27.92 फीसदी)
द्वितीय श्रेणी: 41,966 छात्र (38.19 फीसदी)
तृतीय श्रेणी: 14,631 छात्र (13.31 फीसदी)
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने स्टूडेंट्स किस डिविजन में पास हुए
सम्मान सहित (Distinction): 7,575 छात्र (7.12 फीसदी)
प्रथम श्रेणी: 41,290 छात्र (38.82 फीसदी )
द्वितीय श्रेणी: 38,536 छात्र (36.23 फीसदी)
तृतीय श्रेणी: 415 छात्र (0.39 फीसदी)
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
रैंक 1 – अनुष्का राणा, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून – 493/500 (98.60 फीसदी अंक)
रैंक 2 – केशव भट्ट, S.P.I.C. करबारी ग्रांट, देहरादून
कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर I.C., उत्तरकाशी
दोनों के 489/500 (97.80 फीसदी) मार्क्स रहे।
रैंक 3 – आयुष सिंह रावत, S.V.M.I.C. आवास विकास, ऋषिकेश, देहरादून-
484/500 (96.80 फीसदी)
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में चम्पावत जिला अव्वल
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में चम्पावत जिला अव्वल रहा है। इस जिले में 96.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट
प्रथम स्थान (संयुक्त रूप से ): दोनों के मार्क्स 496/500 (99.20%) रहे।
– कमल सिंह चौहान, विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर
– जतिन जोशी, HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल
द्वितीय स्थान: 495/500 (99.00%)
कनकलता, SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल
बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में भी कनकलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान (संयुक्त): 494/500 (98.80%)
दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी
प्रिया, CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
दीपा जोशी, PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.77 फीसदी पास
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 90.77 फीसदी पास हुए हैं। बालकों का पास फीसदी 88.20 और बालिकाओं का 93.25 फीसदी रहा।
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 83.23 फीसदी पास
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Live: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़के 80.10 फीसदी और लड़कियां 86.20 फीसदी पास हुए।
UBSE UK Board Result 2025 Live : जारी हुआ उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
UBSE UK Board Result 2025 Live : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
UBSE UK Board Result 2025 LIVE: यूके बोर्ड रिजल्ट बस चंद पलों में
UBSE UK Board Result 2025 LIVE: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल कुच देर में आने वाला है। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षाफल अपलोड किया जाएगा।
UBSE UK Board Result 2025 live : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार रहे विद्यार्थियों के लिए काम की बात
UBSE UK Board Result 2025 live : 10वीं के बाद आपका एक फैसला यह तय करेगा कि आप आगे जाकर क्या बनेंगे। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। स्ट्रीम के चुनाव में कोई जल्दबाजी न करें। किसी के दबाव न आएं। अपनी रुचि को पहचानें। हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
UBSE UK Board Result 2025 live : 10वीं के छात्र जॉब या प्रोफेशनल कोर्स चुनने में न करें जल्दबाजी
UBSE UK Board Result 2025 live : ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरियां और प्रोफेशनल या जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज हैं जिनके लिए 10वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। इनका चुनाव करते समय अपनी योग्यता, कमजोरी और ताकत को पहचानें।
10वीं पास करने के बाद कतई न करें ये गलतियां
10वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर अहम फैसला लेना होगा। इस अहम पड़ाव पर बहुत से छात्र गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें पूरे करियर में भुगतना पड़ता है। यहां हम बता रहे हैं वो चीजें जिससे स्टूडेंट्स को बचना चाहिए।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
+ There are no comments
Add yours